ADIPURUSH TRAILER Review in hindi
दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा के आदि पुरुष फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है t-series चैनल के ऊपर कुछ ही घंटों के अंदर यूट्यूब के ऊपर इसके करोड़ों में व्यूज आ चुके हैं !!
1. Film Producer
दोस्तों जय फिल्म लिखी गई Om Raut and produced by T-Series and Retrophiles.
2. Actors of Adipurush film
1.Prabhas as Raghava
2. Kriti Sanon as Janaki
3. Saif Ali Khan as Lankesh
4. Sunny Singh as Lakshmana
5. Devdatta Nage as Hanuman
6. Vatsal Sheth as Indrajit
7. Sonal Chauhan
8.Trupti Toradmal
3. Budget of Adipurush film
Total- 550 crore
4. Released date
16 June 2023
5. Released in 5 language
1.Hindi
2.Telugu
3.Tamil
4.Kannada
5.Malayalam
दोस्तों आदि पुरुष मूवी के अंदर रामायण को पूरे विस्तार से समझाया गया है हर एक character ने अपना किरदार पूरी अच्छी तरह से निभाया है जो कि आपको आगे देखने को मिलेगा तो चलिए आपको रामायण के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आपको पता चल सके के इस मूवी में किस तरह के करैक्टर अपना किरदार निभाएंगे और इस मूवी में आपको क्या क्या देखने को मिलेगा चलिए पहले आपको रामायण के बारे में विस्तार से समझाते हैं
रामायण भारत का प्राचीन एवं सबसे प्रसिद्द वेदीय महाकाव्य है। इसमें भगवान रामायण, सिद्धान्त, चाणक्य आदि नामक नारीयों की कहानी दी गई है। यह महाकाव्य मगर भारत की कला, शास्त्र, संस्कृति, धर्म आदि के प्रसिद्द अमरीक प्रतिभाओं को व्याप्त करता है। रामायण प्राचीन काल में गीतिकार मुंशी प्रसाद द्वारा अनुकूलित किया गया था और उसे वसन्त रामायण के रूप में भेजना तो असंभव था।
रामायण की कहानी मेरुद्वीप के अत्यंत समृद्ध राज्य मुख में अयोध्या के अतुल्य राम और उसकी महान श्रीरामचरितमानस के प्रत्येक अवस्था तथा विवाद का वर्णन किया गया है। श्रीराम की आगे बुधि और इतिहास के लालन से अतुल्य कीर्ति के साथ अधिकारिता को प्रदान करने के लिए राम से अप्रत्याशित आश्चर्य पैदा हुआ।
रामायण दूसरों से अलग है क्योंकि इसमें संभवतः दुर्लभ गुणों को उत्कृष्ट रूप से सम्बन्धित किया गया है। आलोचना व्यवस्था इस काव्य में सुनिश्चित करती है कि बहुत से लोग अपने आत्माओं को पर्याप्त स्तर पर लक्ष्य में बचा सकते हैं और यह काम भी संभव है।
रामायण के अतिरिक्त अनेक दृष्टिकोण हैं जिसके जरिए इसके माध्यम से यथासंभव विविधता को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसे दुनिया भर के कई देशों और घटनाओं से जुड़ा गया है जिसकी वजह से यह हिंदू दर्शकों के लिए भगवान् राम के लोकप्रिय मान्यता अथवा।
Adipurush Movie Review in hindi
दोस्तों आदि पुरुष मूवी का ट्रेलर 3 मिनट 19 सेकंड का है जब जा ट्रेलर शुरू होता है तब श्री हनुमान जी की मधुर आवाज से शुरू होता है जो के सुनने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है और उनकी इस किरदार को मराठी अभिनेता देवदत्त नाग ने किया है
इस दौरान श्रीराम, सीताजी, लक्ष्मण के किरदारों की झलक दिखाई जाती है. जो के देख कर बहुत ही ज्यादा सुकून मिलता है
हालांकि इस मूवी में हर character ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है पर रावण का करैक्टर थोड़ा सा अलग लग रहा है उसके बाल भी थोड़े से अलग तरह से लग रहे हैं और प्रभु श्री राम के करैक्टर में थोड़ा सा चेंज किया गया है जैसा कि हमने पिछले एपिसोड्स में देखा करते थे पूरी तरह से वह उसी तरह का नहीं है उसे थोड़ा सा अलग है इसीलिए यह करैक्टर थोड़ा सा चेंज हो गया है बाकी और करैक्टर तो बहुत Realistic लग रहे हैं और मूवी बहुत ही ज्यादा अच्छी होने वाली है!
और इस ट्रेलर में कुछ चीजें बहुत ही ज्यादा प्रभावित करती है और देखने में बहुत ही ज्यादा रियलिस्टिक लग रही है जैसे के सैफ अली खान जो के रावण का किरदार निभा रहे हैं जब वह माता सीता जी को किडनैप करते हैं तो वह एक हिरण का सहारा लेते हैं तब उनकी आवाज चारों तरफ कुछ दिया है क्या वह कहते हैं भिक्षां देहि, भिक्षां देही''. यह उनका सीन बहुत ही ज्यादा अहम है और तब जटायु माता सीता जी की मदद करता है जय सीन भी बहुत ही ज्यादा देखने में रियलिस्टिक लगता है!
दोस्तों यह मूवी जोके 16 जून को रिलीज होने वाली है यह इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में पूरा धमाल मचाने वाली है क्योंकि इसके करेक्टर स्नेह जो किरदार निभाया है शायद किसी और मूवी में किसी ने भी नहीं निभाया तो यह मूवी देखने लायक होगी आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा हमारे पेज पर बने रहें ताकि हम आपके लिए ऐसी ही एजुकेशनल आर्टिकल्स लेते रहे
धन्यवाद
0 Comments