Ad code

Ticker

6/recent/ticker-posts

NTA UGC NET Exam 2020 latest updates: परीक्षा की तारीख आगे हो गई है देखें अपडेट! 


NTA UGC NET Exam 2020: परीक्षा की तारीख आगे हो गई है देखें अपडेट!

Written by Amandeep Singh (WBNP channel)

कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों के कारण NTA UGC NET  परीक्षा को Postponed कर दिया गया है पहले यह परीक्षा जून में होनी थी उसके बाद इसको सितंबर में कर दिया गया अब भी Postponed कर दिया गया है और नई डेट आ गई है !
चलिए तो पूरा क्लियर जानते हैं कि New Date कब है और कब एग्जाम होगा New dates  के मुताबिक!



Topic
1. पिछली डेट्स में क्या कहा गया था!
2. NTA UGC NET Exam postponed होने का बड़ा कारण!
3.New dates   का शेड्यूल जारी !
1. पिछली डेट्स में क्या कहा गया था!
1. NTA ने यूजीसी नेट की परीक्षा को पहले जून में तय किया गया था पर क्रोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के कारण इसको Postponed कर दिया गया था और आगे 16 सितंबर तक इसकी डेट  तय की गई थी पर जो NTA है उसने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए  थे जो कि कहा गया था कि एग्जाम से 15 दिन पहले जारी हो जाएंगे !
2. लेकिन एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान अभी तक नहीं किया गया था !
3. NTA ने बताया है फिर यूजीसी नेट का एग्जाम है वह कंप्यूटर बेस्ड होता है और Corona virus transmission भारत के बढ़ते हुए मामलों के कारण बहुत दूसरे एग्जाम भी हो रहे हैं तो कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम लेना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है इसलिए उन्होंने परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था अब आगे देखें अपडेट्स!
2. NTA UGC NET Exam postponed होने का बड़ा कारण!
2. NTA ने यूजीसी नेट एग्जाम Postponed होने का जो सबसे बड़ा कारण है यह बताया है कि सबसे पहले तो कोरोनावायरस के जो मामले हैं बहुत ही ज्यादा बढ़ रहे हैं जिसके कारण बहुत सारे एग्जाम एक ही समय पर लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है
तो इन सब वजहों के कारण NTA ने यूजीसी नेट का जो एग्जाम है वह आगे पोस्ट फोन कर दिया गया है तो हम आपको पूरा क्लियर बताते हैं कि उसकी न्यू डेट कब है एडमिट कार्ड कब तक आएंगे और आपको कब तक पूरा जो एग्जाम है उसका शेड्यूल जारी किया जाएगा !
3.New dates   का शेड्यूल जारी !
1.अब बहुत ज्यादा टाइम बीत जाने के बाद NTA ने जो  UGC NET का एग्जाम है उसकी जो डेट है तय कर दी गई है !
New dates: 24 September
2. NTA ने पूरा जो शेड्यूल है एग्जाम का वो जारी कर दिया गया है आप उनकी ऑफिशल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर सारा शेड्यूल देख सकते हैं ! आपको सारी जानकारी एग्जाम के Related इस वेबसाइट पर मिल जाएगी !
3. यूजीसी नेट की जो परीक्षा है वह बहुत ही ज्यादा सावधानियों के साथ होने वाली है छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर ले कर जाना होगा और वहां भी मिल जाएगा पर इसके लिए बहुत ही ज्यादा सावधानी वाली बात है कि छात्रों को कांटेक्ट में नहीं लिया जाएगा यह परीक्षा बहुत ही सावधानी के साथ होने वाली है!
4. आप यूजीसी की ऑफिशल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं यह देखें स्टेप्स
1.Go to official website www.ntanet.ac.in
2. आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन दिए गए होंगे !
3. पहले ऑप्शन में आप अपना Application no. और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!
4. दूसरे ऑप्शन में आप अपना Application no. और Date of birth के आधार पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
तो जल्दी से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपना सारा शेड्यूल देख सकते हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!
यूजीसी नेट एग्जाम के लेटेस्ट ताजा अपडेट के लिए हमारे पेज को फॉलो करें!
Best wishes for Exam 🤗
Thanks 😍


Post a Comment

0 Comments

Canada के लिए Free viza  कैसे प्राप्त करें!How to get free viza for canada in 2023.