NEET Exam के लिए दाखिल हुई पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज !
Written by Amandeep Singh (WBNP channel)
Ministers of six opposition-ruled states have gone to the Supreme Court, asking it to review its decision on holding NEET . The petition will come up before the judges today.
Written by Amandeep Singh (WBNP channel)
Ministers of six opposition-ruled states have gone to the Supreme Court, asking it to review its decision on holding NEET . The petition will come up before the judges today.
1. नीट परीक्षा को पोस्टपोन करने की से राज्यों के मुख्यमंत्री की याचिका की जो सुनवाई है वह आज होने वाली है उन्होंने इस परीक्षा को Postponed की मांग की गई है क्रोना वायरस के बढ़ते हुए संख्या के कारण !
(WBNP channel)


2. याचिका दाखिल करने वाले मंत्री हैं- प.बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के रघु शर्मा हैं.
3. निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक जज बंद चैंबर में याचिका देख तय करेंगे कि इसे खुली अदालत में लगाना है या नहीं. 17 अगस्त को SC ने परीक्षा रोकने से मना किया था. गैर बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्री ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.

4. इससे पहले जो 11 छात्र हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को कहा था के corona वायरस के बढ़ते हुए मामलों के कारण अभी परीक्षा कराने का संभव समय नहीं है जब भी परीक्षा करवाना हो तब ही करवाना चाहिए जब तक कोरोनावायरस के संक्रमण की जो स्थिति है वह ठीक ना हो जाए !
5. जिस तरह से Corona virus की रफ्तार इतनी बढ़ गई है 1 दिन में 80,000+ case आ रहे हैं तो इस समय में परीक्षा करवाना कोई संभव समय नहीं है यह छात्रों और उनके परिवार के लिए एक जोखिम भरा समय हो सकता है तो अभी परीक्षा पोस्टपोन ही की जा सकती है ताकि बच्चों और उनके परिवार को कोई परेशानी ना हो!
6. 17 अगस्त को यह मामला जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने लगा. लेकिन कोर्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश देने से मना कर दिया.
7. 1 सितंबर से JEE की परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसलिए, उस पर इस याचिका का असर नहीं होगा. NEET परीक्षा 13 सितंबर को है. अगर कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत होता है तो उस पर असर पड़ सकता है!
अब देखते हैं कि जो सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की रक्षा के लिए क्या फैसला ले सकता है एग्जाम करवाएगा जा नहीं यह फैसला वह लेने वाला है आज!
अब देखते हैं कि जो सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की रक्षा के लिए क्या फैसला ले सकता है एग्जाम करवाएगा जा नहीं यह फैसला वह लेने वाला है आज!
Important
1. सबसे महत्वपूर्ण बात जो कही जा सकती है कि जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला है वह बच्चों के हित के लिए ही होगा क्योंकि Supreme court हमेशा बच्चों की हित के लिए होते है !
2. इस याचिका में यह भी पता चल जाएगा कि जो 6 मुख्यमंत्री हैं उनकी बात सुनी जा रही है या नहीं तो इस पर यह बात का पता चल जाएगा कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने हमारे लिए कितनी कितनी बड़ी प्रॉब्लम को देखा है!
3. तीसरी बात हम से कह सकते हैं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्या करें सुप्रीम कोर्ट का फैसला एग्जाम के पक्ष में होता है तो इसका मतलब जो कोरोनावायरस का जो खतरा है इतना ज्यादा नहीं होगा!

1. सबसे महत्वपूर्ण बात जो कही जा सकती है कि जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला है वह बच्चों के हित के लिए ही होगा क्योंकि Supreme court हमेशा बच्चों की हित के लिए होते है !
2. इस याचिका में यह भी पता चल जाएगा कि जो 6 मुख्यमंत्री हैं उनकी बात सुनी जा रही है या नहीं तो इस पर यह बात का पता चल जाएगा कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने हमारे लिए कितनी कितनी बड़ी प्रॉब्लम को देखा है!
3. तीसरी बात हम से कह सकते हैं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्या करें सुप्रीम कोर्ट का फैसला एग्जाम के पक्ष में होता है तो इसका मतलब जो कोरोनावायरस का जो खतरा है इतना ज्यादा नहीं होगा!

तो अब देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या होगा बच्चों की परीक्षा को Postponed करने के लिए होगा ज बच्चों के एग्जाम के लिए होगा एग्जाम के लिए होगा तो समझ जाएंगे हम लोग की जो परीक्षा है NEET यह बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है SC हमेशा बच्चों के लिए ही सोचती है!
हमारे पेज को फॉलो कर कर रखे ताकि आपको पता चल पाए के जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला है वह क्या होगा !
हम आपको हर एग्जाम का जो भी फैसला आएगा हम आपको बता देंगे!
Thanks for watching 💖
हम आपको हर एग्जाम का जो भी फैसला आएगा हम आपको बता देंगे!
Thanks for watching 💖
0 Comments