Dil shayari
🌹🌹🌹🌹🌹
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं
पता नहीं क्या जादू है
तुम्हारे प्यार में,
❥❥❤❥❥
किसी और के बारे में
सोचने का मन ही नहीं करता।
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
हर रोज़ #update कर रहा हुँ
अपना #Dil ….
पर ना जाने क्यूँ तेरे #Bina
#Error बता रहा है ।
तुम्हे देखना……फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना…..♀
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
में दिल हु,,, तुम साँसे,,,,
में जिस्म हु,,,तुम जान,,,,
❤️में चाहत हु,,,तुम इबादत,,
में नशा हु,,,, तुम आदत,,,
अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में,
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई।
अब जिस तरफ़ से चाहे गुज़र जाए कारवाँ,
वीरानियाँ तो सब मेरे दिल में उतर गईं।
मुझ को मज़ा है छेड़ का दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर सितमगर कहे बग़ैर।
उनके हाथों ने छू लिया होगा मुझको,
वरना पत्थर दिल कहाँ पिघलते हैं।
Aman😍😍😍
Related posts
1. Best proposal shayari
2. Love Shayari










 
 
 
 
 
0 Comments